जयपुर में रिटायर्ड फौजी ने गोली मारकर की आत्महत्या

Jaipur:- जयपुर के सोडाला इलाके में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शिव कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी भुवनेश जाट (41) ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से पेट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई, जब भुवनेश घर पर अकेले थे। उनकी पत्नी बाहर गई हुई थी और 17 वर्षीय बेटा कंप्यूटर क्लास गया हुआ था। घर के दोनों गेट अंदर से बंद थे। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर किराएदार पड़ोसी मौके पर पहुंचा। अंदर से कराहने की आवाज आने पर उसने आवाज लगाई। इसी बीच लहूलुहान भुवनेश फर्श पर घिसटते हुए जाली के गेट तक पहुंचे और उसे खोला। गेट खुलते ही वे वहीं गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।

सूचना पर सोडाला थाना प्रभारी राजेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे से बंदूक और पांच कारतूस बरामद किए। घटना स्थल पर बेड पर जलने के निशान भी मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि भुवनेश ने बंदूक का बट पलंग पर टिकाकर नाल पेट पर रखी और ट्रिगर दबा दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

करौली जिले का रहने वाला था भुवनेश

भुवनेश मूल रूप से करौली जिले के बरखेड़ा गांव के निवासी थे और वर्तमान में जयपुर की शिव कॉलोनी में खुद का मकान बनाकर परिवार सहित रह रहे थे। वे सी-स्कीम स्थित एक गोल्ड फर्म में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे थे।

मौके पर पहुंची उनकी पत्नी रजनी ने प्रारंभिक तौर पर घटना को बंदूक साफ करते समय हुई दुर्घटना बताया, लेकिन बाद में पुलिस को रिपोर्ट देकर पूरे मामले की जांच की मांग की है। पुलिस अब आत्महत्या के वास्तविक कारणों की छानबीन कर रही है।