Jaipur SMS Hospital Fire: ट्रॉमा ICU में आग, 6 मरीजों की मौत; CM भजनलाल शर्मा पहुंचे

जयपुर, 6 अक्टूबर 2025 (सोमवार): राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा ICU में रविवार देर रात आग लगने से 6 मरीजों की मौत हो गई और 5 मरीज गंभीर हैं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण बताया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की।

कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने धुएँ और आग के बीच घुसकर 10 से ज़्यादा मरीजों व परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला। लगातार रेस्क्यू करते-करते ये जवान बेहोश हो गए; कई पुलिसकर्मियों को सांस लेने में दिक्कत हुई और उनका उपचार SMS इमरजेंसी में चल रहा है। जिस ICU में आग लगी, उसमें 11 मरीज भर्ती थे। ICU और सेमी-ICU से कुल 18 मरीजों को दूसरे ICU में शिफ्ट किया गया।

आग ट्रॉमा/न्यूरो ICU हिस्से में लगी; धुआं तेज़ी से फैलने से अफ़रा-तफ़री मच गई।
कम से कम 6 मौतों की आधिकारिक पुष्टि; कुछ रिपोर्ट्स में 5 से अधिक गंभीर बताए गए।
अस्पताल प्रशासन ने बाकी मरीजों को तुरंत अन्य ICU/वार्ड में शिफ्ट किया।

शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की वजह मानी गई, विस्तृत जांच जारी है।
ICU में उस समय करीब 24 मरीज भर्ती थे, जिनमें कई कोमा में थे—जिन्हें सपोर्ट सिस्टम के साथ शिफ्ट किया गया।

SMS अस्पताल राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है; हादसे ने हॉस्पिटल फायर सेफ़्टी और इमरजेंसी रिस्पॉन्स पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।