अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे करें

वर्तमान समय मे अगरबती बनाने का व्यबसाय काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज हर घर मे सुबह और शाम भगवान की पूजा पाठ करने के लिए अगरबती का प्रयोग किया जाता है। भरत में हर धर्म के लोग अगरबती का प्रयोग अपने दैनिक जीवन मे कभी ना कभी जरूर करते। पिछले कुछ सालो में अगरबती बनाने की मशीनरी का भी निर्माण हो चुका है, जिससे बहूत कम समय मे अधिक से अधिक अगरबती बनाई जा सकती है। ऐसे में अगर आप भी अगरबती का बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है, तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

अगरबती बनाने के व्यवसाय को बहूत कम रुपयों से सुरु किया जा सकता है। इस business में आपको किसी प्रकार का कोई नुकशान भी नही उठाना पड़ता है। भारत मे सबसे ज़्यादा अगरबतियाँ चैन्नई, महाराष्ट्र, दिल्ली और कोलकाता में बनाई जाती है, लेकिन ज़्यादा प्रॉफिट होने के कारण पिछले कुछ समय से राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश, ओर मध्यप्रेदश में भी अगरबत्तियां बनाई जाने लगी है। अगरबती का उपयोग भारत ही नही बल्कि दुनिया के 80 से ज़्यादा देशों में किया जाता है। लेकिन अगरबती की सबसे ज़्यादा बिक्री भारत मे ही होती है, इसलिए अगर आप भी कोई बिज़नेस सुरु करना चाहते है, तो अगरबती बनाने का बिज़नेस कर सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

अगरबती बनाने का बिज़नेस कैसे सुरु करे 

अगरबती का बिज़नेस करने से पहले आपको अपने बजट का निर्धारण करना होगा क्योंकि अगरबती का बिज़नेस करने पर 30 हज़ार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये की जरुरत पड़ती है। अगरबति बनाने के लिए आपके पास दो तरीके मौजूद है, जिनके माध्यम से आप अगरबति बनाने का बिज़नेस सुरु कर सकते है।

अगर आपका बजट 30 हज़ार रुपये तक है, तो आप बिना मशीनों की सहायता से अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस सुरु कर सकते है। इसमे आपको कच्ची सामग्री का मिश्रण बनाकर उसको लकड़ी की छड़ियों पर लगाना होता है। लेकिन हाथ से बनाई गई अगरबती में सफाई कम देखने को मिलती है। ऐसे में अगर आप आपका बजट कम है, तो आप घर से ही अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस सुरु कर सकते है। क्योंकि मार्केट में दुकान किराए पर लेने पर आपको पैसा देना होगा और आपको जगह भी कम मिलेगी। इससे अच्छा आप अपने घर पर अगरबत्ती बनाओगे तो घर मे कही भी सूखा सकते हो।

मशीन से अगरबत्ती बनाना बहूत आसान है। मशीन के द्वारा आप 1 घंटे में 4 हज़ार अगरबत्तीया बना सकते हो। मशीन से अगरबत्ती बनाने पर इसमे सफाई भी देखने को मिलती है और अगरबत्ती खुशबूदार बनती है। लेकिन मशीन से अगरबत्ती का बिज़नेस करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट भी बढ़ाना होगा।

मशीन से अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस करने के लिए आपके पास 2 से 3 लाख रुपये का हों जरूरी है। अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत 40 हज़ार से लेकर 80 हज़ार रुपये तक कि होती है। अगर आप सेमी आटोमेटिक मशीन लेते है, तो आपको 20 स 30 हज़ार रुपये में यह मशीन मिल जाती है। लेकिन इस मशीन से काम करने में अधिक मजदुरो की जरूरत पड़ती है। लेकिन फूली ऑटोमेटेड मशीन से बहूत कम समय मे अधिक से अधिक अगरबत्तियों बनाई जा सकती है।

अगरबत्ती व्यवसाय के कितनी जगह की जरूरत पड़ती है 

अगर आप बिना मशीन के अगरबत्तीया बनाने का बिज़नेस सुरु करने जा रहे है, तो आप अपने घर पर आराम से घर सकते है। आप अपने घर के एक रूम में अगरबत्तीय बनान सुरु कर सकते है और घर की छत पर सूखा सकते है।

लेकिन अगर आप 2 से 3 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट कर रहे है, तो आपको 100 वर्गगज से 200 वर्गगज जगह की जरूरत पड़ सकती है। क्योंकि अगरबत्तीय बनाने के लिए मशीन को 30 वर्गगज की जगह की जरूरत पड़ती है और 40 से 50 वर्गगज जगह मजदूरों को काम करने के लिए भी होनी चाहिए। इसके अलावा अगरबत्तियों को सुखाने के लिए 50 से 100 वर्गगज की जगह की जरूरत पड़ती है। आप जितनी अगरबत्तियों का उत्पादन करेंगे आपको अगरबत्तीय सुखाने के लिए उतनी ही जगह की जरूरत पड़ेगी। 100 वर्गगज में आप 160 किलो अगरबत्तियों को एक साथ सूखा सकते है।

अगरबत्तीय बनाने की सामग्री –

अगरबत्तीय बनाने का बिज़नेस करने से पहले आपको अगरबत्तीय बनाने में काम आने वाली सभी सामग्रियो के बारे में जानकारी होना जरूरी है। क्योंकि देखने मे आता है, की बिज़नेस की सुरुआत में हमे ज़्यादा जानकारी नही होती है। ऐसे में कच्चा माल देने वाले लोग हमसे कुछ रुपये ज़्यादा मांगते है। इसलिए आपको अगरबत्ती का व्यवसाय करने से पहले इसके कच्ची सामग्री के बारे में जानकारी होना जरूरी है। यहां पर हम आपको एक लिस्ट के माध्यम से अगरबत्ती बनाने में काम आने वाली सामग्री के बारे में बता रहे है, जिससे आपको कच्चा माल खरीदने में आसानी होगी।

  1. चारकोल डस्ट
  2. जिगात पाउडर
  3. सफ़ेद चिप्स पाउडर
  4. चन्दन पाउडर
  5. बांस स्टिक
  6. परफ्यूम
  7. डीइपी
  8. पेपर बॉक्स
  9. रैपिंग पेपर
  10. कुप्पम डस्ट

अगरबत्ती बनाने के कच्चे माल की कीमत बहूत कम होती है, इसलिए इसको मुनाफा वाला सौदा कहा जाता है।

अगरबत्ती कैसे बनाये 

1. सबसे पहले आपको बताई गई सभी सामग्री को लेना है। और इसको मशीन में डालना है।

2. इसके कुछ देर बाद जब यह मिश्रण अच्छी तरह से मिल जाये तो आपको इसमे पानी डालकर एक बार फिरसे इस मिश्रण को अच्छे से मिलाना है।

3. अब इस मिश्रण को हमे लकड़ी की छड़ियों पर लगाना है। इसके लिए आपको निश्चित मात्रा में बनाये हुए मिश्रण को मशीन में डालना है।

4. मशीन में लकड़ी की छड़िया लगाते समय ध्यान रखना चाहिए कि कम से कम एक इंच तक कि जगह खाली रहनी चाहिए।

5. अब हमको मशीन चालू करनी है और बीच बीच मे देखना है, की छड़ियों पर अच्छी तरह से मसाला लगा या नही।

6. अब हमारी अगरबत्तीया बनकर तैयार है। अब हमे अगरबत्तियों को सुखाना है। अगरबत्तियों को सूखने में 6 घंटे से 12 घंटे का समय लग सकता है।