जयपुर में अमित शाह करेंगे 4 लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग, राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ

जयपुर: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचेंगे। वे सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में ‘नवीन आपराधिक कानूनों’ पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह प्रदर्शनी 13 से 18 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।

अमित शाह राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से 4 लाख करोड़ रुपए के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग करेंगे। साथ ही 9,300 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

इस अवसर पर वे विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म के लिए 260 करोड़ रुपए और दुग्ध उत्पादकों के लिए 364 करोड़ रुपए की सब्सिडी राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण करेंगे। इसके साथ ही 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत पंजीकरण का शुभारंभ होगा। शाह एफएसएल वाहनोंमहिला सुरक्षा पेट्रोलिंग स्कूटी और मोटरसाइकिलों का फ्लैग ऑफ भी करेंगे।

न्याय की नई पहचान पर विशेष प्रदर्शनी

यह प्रदर्शनी देश में 1 जुलाई 2024 से लागू हुए भारतीय न्याय संहिताभारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। “नव विधान – न्याय की नई पहचान” थीम पर आधारित यह प्रदर्शनी कानून की नई संरचना को डिजिटल और इंटरएक्टिव तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत करेगी।

छह दिवसीय आयोजन की प्रमुख तिथियां

18 अक्टूबर: समापन समारोह और समीक्षा सत्र

13 अक्टूबर: पुलिस कार्य में टेक्नोलॉजी के उपयोग पर सत्र

14 अक्टूबर: फॉरेंसिक विज्ञान पर सत्र

15 अक्टूबर: जेल सुधार और प्रबंधन पर चर्चा

16 अक्टूबर: कानूनविदों के साथ संवाद

17 अक्टूबर: महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों की रोकथाम पर एनजीओ सत्र